रेलवे स्टेशन पर बंट रहा था बदबूदार भोजन
जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आखिर बदबूदार खाने की पोल खुल ही गई। मजदूरों को किस स्तर का खाना केटरिंग ठेकेदार बांट रहे है उसे लेकर प्लेटफार्म क्रमांक एक पर मजदूरो ने शुक्रवार दोपहर जमकर हंगामा किया। मजदूरों ने जीआरपी को खाना दिखाते हुए करवाई की मांग की है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे ट्रेन क्रमांक 01837 श्रमिक स्पेशल प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर पहुंची। इस ट्रेन में सवार श्रमिकों को केटरिंग ठेकेदार मोहम्मद इब्राहिम द्वारा खाना बांटा जा रहा था। कुछ डिब्बों में बांटे गए खाने के पैकटों को लेकर मजदूर प्लेटफार्म पर उपस्थित जीआरपी थाना प्रभारी के पास पहुंचे। उन्होंने पैकेट खोलकर बताया कि इसमें रखे फेफलो से गंदी बदबू आ रही हैं। प्रभारी ने तत्काल मजदूरों से लिखित शिकायत ली और फेफलों को रेलवे के फूड अधिकारियों के पास जांच के लिए भेज दिया। इससे पूर्व बदबूदार फेफलो को लेकर मजदूरों ने प्लेटफार्म पर जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि बदबूदार खाना बांट कर ठेकेदार उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
जांच-पड़ताल और गिनती नहीं
बताया जाता है कि 1 मई से अब तक जितनी भी ट्रेनों में ठेकेदारों द्वारा खाना बांटा गया है उसकी जांच,पड़ताल और गुड़वत्ता की जांच नहीं हुई। रेल अधिकारी ठेकेदारों के कारनामो को नजरअंदाज करते रहे है। आखिरी मोके पर मजदूरों ने बदबूदार फेफलो की पोल खोलते हुए जबलपुर रेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया।