चार्टर्ड अकाउंटेंट की शीर्ष गवर्निंग बॉडी दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की सेंट्रल कमेटी के चुनाव में अभय छाजेड़ फिर से सेंट्रल रीजनल काउंसिल के सदस्य चुने गए हैं।
सेंट्रल रीजन में एमपी, यूपी, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड आते हैं। एमपी (भोपाल) से प्रत्याशी अभय छाजेड़ ने सेंट्रल काउंसिल के चुनाव में तीसरी पोजीशन पर जीत हासिल की है। इसके पहले भी वे इस पद पर रहे हैं। लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है।
आईसीएआई के सेंट्रल रीजन में कुल 75918 वोटर्स थे। इनमें से 32682 ने अपना वोट कास्ट किया। इसमें पोस्टल वोट भी शामिल है। वैलिड मतपत्र 31830 रहे।
वहीं मध्य प्रदेश में टोटल 11425 वोट थे। उसमें से 5718 लोगों ने मतदान किया। जीत के लिए जो कोटा कैलकुलेट हुआ है वह सेंट्रल काउंसिल के लिए 4547.14 रहा। रीजनल काउंसिल के लिए 2446.08 का कोटा रहा।
मतगणना कानपुर में 19 से 23 दिसंबर के बीच हुई। भोपाल आने पर छाजेड़ का आईसीएआई के एमपी नगर जोन-2 स्थित कार्यालय पर स्वागत किया गया।