-कृषि मंत्री ने लिखा केंद्र को पत्र, खाद मंत्री बता रहे उपलब्धता
भोपाल। प्रदेश में बारदाना संकट के चलते उपार्जन केंद्रों पर गेहूं समेत अन्य फसलों की खरीदी नहीं हो रही है। बारदाना की कमी के चलते कई केंद्रों पर खरीदी का काम बंद हैं। इस बीच बारदाने को लेकर सरकार के दो मंत्रियों के अलग-अलग बयान सामने आए हैं। कृषि मंत्री कमलनाथ पटेल ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखकर बारदाना आपूर्ति की मांग की है, वहीं खाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बारदाना संकट होने से इंकार किया है।
बारदाना को लेकर दो मंत्रियों के अलग-अलग मामले सामने आने के बाद कांग्रेस ने निशाना साधा है। मप्र कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में उपार्जन का तो शोर मचाया जा रहा है लेकिन बारदाने की किल्लत दूर नहीं की जा रही है। कृषि मंत्री पटेल एक तरफ खुद बारदाना कम होने की बात स्वीकार कर केंद्र पर दोष मढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ सहकारिता मंत्री गोविंद राजपूत बारदाने की कमी को नकार रहे हैं और इन दोनों मंत्रियों के झगड़े में किसान हलाकान हो रहा है। उसे तीन तीन दिन तक लाइन में खड़े होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में बिना पानी भोजन की व्यवस्था के किसान ही जानता है कि वह किस तरह लाइन में लगा है । पटवारी ने कहा कि कमल पटेल को काम की बात करना चाहिये और किसानों के लिये इंतजाम करना चाहिये।