रेलवे के कई अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव
जबलपुर। भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, सोमवार को कोरोना ने अपनी चपेट में रेल भवन को भी ले लिया। रेल भवन में कई अधिकारियों की कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद रेल भवन के सभी ऑफिस को बंद कर दिया गया है। इसका असर अन्य रेल मंडलों के साथ पश्चिम मध्य रेल मंडल में भी देखने मिल रहा है।
रेल भवन के सभी ऑफिस मंगलवार 26 और बुधवार 27 तारीख को बंद पूरी तरह बंद रहेंगे, और पूरी बिल्डिंग को अच्छी तरह सेनेटाइज किया जाएगा, जबकि रेल भवन की चौथी मंजिल 29 मई तक के लिए बंद रहेगी।
इससे पहले कई दिनों से रेल भवन में कार्य करने वाले अधिकारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही थी, यहां कैडर पुनर्गठन पर कार्य कर रही एक अधिकारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, खबर थी कि आरपीएफ के जवान से सम्पर्क में आने के बाद महिला कोरोना पॉजिटिव हुई थी।