काली पट्टी बांधकर ...वीएफजे वर्क्स यूनियन ने किया विरोध
जबलपुर। ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन के आहृवान पर शुक्रवार को वाहन निर्माणी जबलपुर में व्हीकल फैक्ट्री वर्कर्स यूनियन द्वारा निगमीकरण के विरोध में सभी कर्मचारियों को काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया साथ ही शाम को द्वार क्रमांक 6 पर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन महाप्रबंधक को सौंपा गया । यूनियन नेताओं का कहना है कि जहां पूरा देश कोरोना महामारी के चलते संकट के दौर से गुजर रहा है। वहीं सरकार द्वारा यह बेतुका फैसला लिया गया जिसमें देश की सभी आयुध निर्माणीयों को निगमीकरण करने का है। इस कोरोना महामारी के चलते जब पूरे देश में कोरोना वायरस से बचने के लिए ग्लव्स, मास्क, सैनिटाइजर, पीपी किट आदि उपकरणों की कमी पूरे देश में चल रही थी। उस मुश्किल दौर में हमारी आयुध निर्माणीयों ने अपने परंपरागत उत्पादों को छोड़कर मेडिकल उपकरण बनाना चालू किया और ज्यादा से ज्यादा उपकरण सरकार को उपलब्ध करवाएं लेकिन भारत सरकार के वित्त मंत्री द्वारा 16 मई को प्रेस वार्ता के दौरान यह कहा गया कि भारत की सभी आयुध निर्माणीयों का निगमीकरण किया जाएगा एवं रक्षा क्षेत्र में एफडीआई 49 प्रतिशत से 74 प्रतिशत किया गया और जो पीएसयू है, उनको निजी हाथों में सौंपा जाएगा। सरकार के इस फैसले से पूरे देश के मजदूर काफी आक्रोशित हैं और सरकार से यह अपील करते हैं कि सरकार ने यह जो मजदूर विरोधी नीति निगमीकरण की बनाई है उसको वापस ले अन्यथा पूरे देश में आयुध निर्माणों के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे वर्कर्स यूनियन के संरक्षक के, एस राणा ,रामभुवन पटेल,हेमंत साहू , मुन्ना कुमार,सागर यादव,संत लाल,सुन्दर लाल,अनिल वर्मा, ईश्वर भारद्वाज,रजनीश उइके,अखिलेश सिंह,राजेश मिश्रा ,सुमन राणा उपस्थित थे।