श्योपुर. वीरपुर थाना पुलिस ने एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए 12 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार , चिन्नोनी हॉल संजय नगर जौरा निवासी सुरेश उर्फ फुक्की उर्फ मावसिया पुत्र बंशी शाक्य ने वर्ष 2008 में वीरपुर थाने में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। जिसको पुलिस ने जौरा से पकड़ा। इस कार्रवाई में आरक्षक विष्णु, अमित, अनिल शामिल रहे। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे जेल भेज दिया।