अब ट्रांसपोर्टरों ने मांगा राहत पैकेज

Updated on 01-06-2020 08:42 PM
शिवराज सरकार के लिए मुसीबतें नहीं हो रही कम
 भोपाल । शराब ठेकेदारों के बाद अब बस ट्रांसपोर्टर प्रदेश सरकार से राहत पैकेज मांगने लगे हैं। ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि परमिट फीस में छूट और लॉकडाउन के दौरान परिवहन बंद रहने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अप्रैल व मई का टैक्स माफ किया जाए, तभी बसों का संचालन संभव होगा। इसे लेकर सरकार की ओर से अभी तक ठोस आश्वासन नहीं मिला है, इसलिए बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया है। बसों के जरिए अभी प्रवासी श्रमिकों को सीमावर्ती जिलों तक पहुंचाने का काम चल रहा था। लॉकडाउन में आर्थिक संकट का सामना कर रही शिवराज सरकार के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उधर, सरकार एक जून के बाद कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर लोक परिवहन 50 प्रतिशत सवारी के साथ शुरू करने के पक्ष में है। इसको लेकर एक-दो दिन में रणनीति तैयार हो जाएगी। सूत्रों का कहना है कि एक जून से कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों से पाबंदियां हटा ली जाएंगी। प्रदेश में कहीं भी आने-जाने के लिए अब ई-पास की जरूरत नहीं होगी। ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो रहा है। ऐसे में दो माह से बंद लोक परिवहन भी शुरू किया जाएगा। हालांकि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए आधी से ज्यादा सवारी ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। हालांकि, ट्रांसपोर्टर तब तक बसों का संचालन नहीं करना चाहते हैं, जब तक की यह साफ न हो जाए कि उनसे अप्रैल और मई का टैक्स नहीं लिया जाएगा। उधर, यदि बसें चलाने की छूट मिल गई और पूरा टैक्स जमा करना पड़ा तो भारी नुकसान होगा। नगर वाहन सेवा संघ भोपाल के अध्यक्ष गणेश बघेल का कहना है कि अभी परिवहन बंद हैं और परिवहन विभाग ने लॉकडाउन रहने तक परमिट की अवधि। समाप्त नहीं होने की बात कही है। सामान्य कामकाज होने के बाद नवीनीकरण की प्रक्रिया होगी। अभी यह तय नहीं है कि अप्रैल और मई का टैक्स देना है या नहीं, लेकिन सरकार को इसे माफ करना चाहिए। अधिकांश बस, मिनी बस के मालिकों के ऐसे हालात नहीं हैं कि वे इस बोझ को सह सकें। मध्य प्रदेश प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोएिसशन के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा का कहना है कि हमनें अब बसों का संचालन रविवार रात से पूरी तरह बंद कर दिया है। अभी तक श्रमिकों को यहां से वहां लाने-ले-जाने का काम कर रहे थे, लेकिन अब यह भी नहीं करेंगे। बसों के पहिए तब तक नहीं घूमेंगे, जब तक कि टैक्स को लेकर स्थिति साफ नहीं हो जाती है। अप्रैल और मई का टैक्स जमा करने के लिए कहा जा रहा है। इस अवधि में बस संचालन पूरी तरह से बंद रहा है। ग्रीन जोन में बसें आधी सवारी से चलाने की बात हो रही है। ऐसे में आधी सवारी की जगह खाली रहेगी, इसकी क्षतिपूर्ति कौन करेगा। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह नीतिगत मामला है और सरकार ही इसमें कोई फैसला कर सकती है। उधर, सरकार का संकट यह है कि आय के स्रोत सीमित हो गए हैं। टैक्स के माध्यम से होने वाली आय घटकर लगभग 30 प्रतिशत रह गई है। ऐसे में राहत तभी दी जा सकती है, जब कोई दूसरा विकल्प मौजूद हो।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 December 2024
भोपाल पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठगी के मामले में 6 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इनमें दो ठग और चार वो आरोपी हैं, जो फर्जी ढंग…
 26 December 2024
सर्वाइकल (सर्विक्स) और ओवेरियन कैंसर जैसी जटिल सर्जरी के लिए मध्य प्रदेश की ​महिलाओं को अब मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल या तिरुवनंतपुरम के राजकीय कैंसर संस्थान जाने की जरूरत…
 26 December 2024
चार्टर्ड अकाउंटेंट की शीर्ष गवर्निंग बॉडी दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की सेंट्रल कमेटी के चुनाव में अभय छाजेड़ फिर से सेंट्रल रीजनल काउंसिल के सदस्य चुने…
 26 December 2024
मोहन सरकार की साल 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक गुरुवार को हो रही है। इस बैठक में उज्जैन के 150 एकड़ क्षेत्र में स्पिरिचुअल सिटी के साथ यूनिटी मॉल बनाए…
 26 December 2024
भोपाल की 11 मील से बंगरसिया तक (भोजपुर रोड) 6 किमी सड़क 50 करोड़ रुपए से टू-लेन से फोर-लेन में बदलेगी। इससे पहले 200 पेड़ काटे जा रहे हैं। इनमें…
 26 December 2024
भोपाल के एक एमआरआई सेंटर के कर्मचारी के मोबाइल से महिलाओं के 24 अश्लील वीडियो मिले हैं। ये वीडियो उसने खुद बनाए हैं। आरोपी को कोर्ट से बुधवार (25 दिसंबर)…
 26 December 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग में काली कमाई और अन्य स्रोतों से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करने वाले परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के विरुद्ध लुक आउट…
 26 December 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को भिखारियों से मुक्त शहर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। समाज कल्याण विभाग ने इसके लिए तीन हजार भिखारियों को चिह्नित किया है,…