फसल नुकसान का होगा सर्वे, पाक से आया था टिड्डी दल
भोपाल। प्रदेश सरकार पाक से आए टिड्डी दल से हुए किसानों के फसल नुकसान का सर्वे कराएगी एवं किसानों को उनकी फसल नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। प्रदेश के कई जिलों में फसलों को हो रहे नुकसान का राज्य सरकार आकलन कराएगी। इसके लिए राजस्व और कृषि विभाग का संयुक्त दल बनाकर सर्वे कराया जाएगा। जिन किसानों को अधिक नुकसान हुआ है, उन्हें राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी 6-4) के तहत मुआवजा दिलाया जाएगा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा में प्रभावित खेतों का मुआयना करने के बाद कहा कि सर्वे के लिए राज्य स्तर से निर्देश जारी किए जाएंगे। इसके पहले पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर टिड्डी दल से फसलों को पहुंचे नुकसान का आकलन करवाकर मुआवजा दिया जाए। प्रदेश में राजस्थान से आए टिड्डी दल ने आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, देवास, सीहोर सहित अन्य जिलों में खेतों में हमला कर फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। इसकी रोकथाम के लिए कृषि विभाग कीटनाशक का छिड़काव करवा रहा है। इसका फायदा भी हो रहा है, लेकिन अभी पूरी तरह से नियंत्रण की स्थिति नहीं है। प्रमुख सचिव कृषि अजीत केसरी का कहना है कि प्रभावित जिलों को तीन लाख रुपये के हिसाब से कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए राशि दी गई है। ट्रैक्टर चलित स्प्रे पंप और फायर बिग्रेड के माध्यम से कीटनाशक के छिड़काव का काम चल रहा है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोमवार को टिड्डी दल से प्रभावित मसनगांव के खेतों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किसानों को होने वाले नुकसान का सर्वे कराया जाएगा। राजस्व और कृषि विभाग की टीम मिलकर सर्वे करेगी और जिन किसानों को अधिक नुकसान हुआ है, उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए जिलों को राज्य स्तर से दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे। इसी बीच पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए सर्वे कराने की मांग उठाई है।