चना खरीदी में 2 फीसद छूट का आदेश लागू करने मांग
जबलपुर। भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने चना खरीदी में आ रही समस्याओं को लेकर जबलपुर कलेक्टर भरत यादव से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा। किसान संघ के जिलाध्यक्ष मोहन तिवारी ने बताया कि जबलपुर सांसद राकेश सिंह से किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर चना खरीदी में 2 प्रतिशत तेवड़ा की छूट की मांग की थी। जिसको लेकर सांसद जबलपुर ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भेंट कर 2 प्रतिशत तेवड़ा की छूट प्रदान करने की जानकारी दी थी। लेकिन आज दिनांक तक तत्संबंध में कोई भी आदेश अभी तक जारी नहीं हुए है। जिससे किसान परेशान है। श्री तिवारी ने आगे बताया कि किसान संघ ने कलेक्टर से मांग करते हुए कहा कि यदि चने में 2 प्रतिशत तेवड़ा की छूट का आदेश जारी हुआ है तो उसे तत्काल लागू किया जाये। तत्संबंध में कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि आदेश की जानकारी लेकर उसे लागू करेंगे। किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष मोहन तिवारी, प्रांत अध्यक्ष श्री विजय गोन्टिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष ओम नारायण पचौरी जी एवं संगठन मंत्री भरत पटेल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।