जमीन बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद
भोपाल । जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता पर कट्टे से फायर कर घायल कर दिया। गोली पिता को कंधे में लगी थी। गुस्साए पिता ने घायल हालत में ही लायसेंसी बंदूक से बेटे को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जौरा के एसडीओपी सुजीत सिंह ने बताया कि कस्बे में रहने वाला 34 वर्षीय कृष्ण बिहारी मुरैना में ऑटो चलाता था। लॉकडाउन में उसका ऑटो नहीं चला और गुजारे में परेशानी हुई तो कृष्ण बिहारी घर आ गया। कृष्ण बिहारी ने पिता नरेंद्र सिंह से कहा कि छोटे भाई गोविंद बिहारी सहित पिता नरेंद्र अपना हिस्सा लेकर बाकी 10 बीघा जमीन का हिस्सा दे दें। इस बात को लेकर कई बार रिश्तेदारों ने पंचायत भी बैठाई थी, लेकिन विवाद का समाधान नहीं निकला। मां ने बताया कि रविवार रात को भी इस बात को लेकर विवाद हुआ था। फिर सब शांत हो गया। सुबह चार बजे चली गोलियां पुलिस के मुताबिक सुबह चार बजे कृष्ण बिहारी पत्नी नीतू को छोड़ने बाइक से निकला था। नीतू ने बताया कि कृष्ण बिहारी उसे चौखट्टा पर छोड़कर बाइक के कागज लाने की बात कहकर गया था। इसके बाद की उसे कोई जानकारी नहीं है। जबकि मृतक की मां ने बताया कि पिता-पुत्र दोनों में सुबह ही झगड़ा हुआ, गोली चलने की आवाज सुनकर मां बाहर आई तो बेटा मृत पड़ा था और पति जख्मी थे। एसडीओपी सुजीत सिंह के मुताबिक बेटे ने कट्टे से पिता पर गोली चलाई थी और पिता ने लायसेंसी राइफल से फायर किया था। इस बारे में जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह का कहना है कि पुत्र ने पिता पर कट्टे से और पिता ने पुत्र पर राइफल से गोली चलाई। बेटे की मौके पर मौत हो गई है। वहीं पिता को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। मौके पर हमें मृतक की पत्नी नहीं मिली है। अन्य लोगों की मौजूदगी की बात कही जा रही है। जांच में अगर ऐसा मिला तो उन्हें भी आरोपित बनाया जाएगा।