जबलपुर। शहपुरा थानांतर्गत कल रात लगभग १०.३० बजे एक वृद्ध महिला भिटौनी-विक्रमपुर अप रोड रमखिरिया के आगे ट्रेन से कट गई। मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। शहपुरा पुलिस ने बताया कि कल रात ३.१५ बजे रेलवे स्टेान भिटौनी शहपुरा के कर्मचारी जितेन्द्र शर्मा ने सूचना दी कि रात लगभग १०.३० बजे एक अज्ञात वृद्ध महिला भिटौनी विक्रमपुर अप रोड रमखिरिया के आगे ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। मृतका की शिनाख्त वार्ड नं.-१५ शहपुरा निवासी ८० वर्षीय श्रीमती सविता झारिया के रूप में की गई।