कलेक्टर ने की परीक्षा तैयारियों की समीक्षा

Updated on 02-06-2020 08:56 PM
परीक्षा केन्द्रों पर सभी जरूरी एहतियात बरतने निर्देश
जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2020 की शेष बचे प्रश्न पत्रों की परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा आज सोमवार को कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में की गई। इस अवसर पर बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं लॉकडाउन की वजह से टाले गए हायर सेकेण्डरी परीक्षा के शेष प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक जिले में 104 परीक्षा केन्द्रों में होगी। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुनील नेमा भी मौजूद थे। कलेक्टर भरत यादव ने बैठक में हायर सेकेण्डरी की शेष बची परीक्षाओं की तैयारियों का ब्यौरा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों एवं परीक्षा केन्द्र में तैनात किए गए अधिकारियों-कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर तीन लेयर वाला मॉस्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही यादव ने परीक्षा केन्द्रों में सेनिटाइजर, हेण्डवॉश, हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि सतर्कता के बतौर जहां तक संभव हो परीक्षार्थियों को पीने का पानी अपने घर से ही लेकर आने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने तथा शासन द्वारा तय गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन कराने की हिदायत दी। यादव ने कहा कि जिन परीक्षा केन्द्रों में अधिक संख्या में परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं वहां थर्मल स्केनर की तथा जहां संख्या कम है वहां थर्मामीटर से परीक्षार्थियों का तापमान लेने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने थर्मल स्केनर अथवा थर्मामीटर शाला विकास निधि से क्रय करने के निर्देश दिए ताकि इनका शालाएं खुलने के बाद भी उपयोग किया जा सके।
कलेक्टर ने बैठक में बताया कि परीक्षाओं में शामिल होने कंटेनमेंट जोन से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने में किसी तरह की किसी परेशानी न हो इसके लिए पास के तौर पर प्रवेश पत्र को ही मान्य किया जाएगा। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कंटेनमेंट जोन से परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सूची तैयार करने और इसे संबंधित पुलिस थाने में उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
यादव ने बैठक में कहा कि परीक्षा केन्द्रों से कंटेनमेंट जोन से आने वाले परीक्षार्थियों के साथ किसी तरह का भेदभाव न हो इसके लिए इन केन्द्रों के परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था शासन के निर्देशानुसार ही करनी होगी। उन्होंने मण्डल द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले से बाहर के छात्र जो जबलपुर जिले से परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, उन्हें परीक्षा केन्द्र व परीक्षा कार्यक्रम की सूचना परीक्षा केन्द्राध्यक्ष के माध्यम से अथवा संस्था प्राचार्य द्वारा अवगत कराने की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर ने बैठक में आदिवासी विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों के परीक्षार्थियों के परिवहन की व्यवस्था नगर निगम के माध्यम से सिटी बस एवं पं. लज्जाशंकर झा मॉडल स्कूल की बसों द्वारा कराए जाने की बात कही। उन्होंने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र को शहरी क्षेत्र में नगर निगम तथा ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से परीक्षा के दिन दो बार सेनिटाइज कराने के निर्देश भी दिए। यादव ने संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की व्यवस्था करने तथा प्रश्न पत्र प्राप्ति के समय संबंधित अधिकारी-कर्मचारी द्वारा हेण्ड ग्लब्ज का उपयोग किए जाने की भी हिदायत दी।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 December 2024
भोपाल पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठगी के मामले में 6 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इनमें दो ठग और चार वो आरोपी हैं, जो फर्जी ढंग…
 26 December 2024
सर्वाइकल (सर्विक्स) और ओवेरियन कैंसर जैसी जटिल सर्जरी के लिए मध्य प्रदेश की ​महिलाओं को अब मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल या तिरुवनंतपुरम के राजकीय कैंसर संस्थान जाने की जरूरत…
 26 December 2024
चार्टर्ड अकाउंटेंट की शीर्ष गवर्निंग बॉडी दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की सेंट्रल कमेटी के चुनाव में अभय छाजेड़ फिर से सेंट्रल रीजनल काउंसिल के सदस्य चुने…
 26 December 2024
मोहन सरकार की साल 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक गुरुवार को हो रही है। इस बैठक में उज्जैन के 150 एकड़ क्षेत्र में स्पिरिचुअल सिटी के साथ यूनिटी मॉल बनाए…
 26 December 2024
भोपाल की 11 मील से बंगरसिया तक (भोजपुर रोड) 6 किमी सड़क 50 करोड़ रुपए से टू-लेन से फोर-लेन में बदलेगी। इससे पहले 200 पेड़ काटे जा रहे हैं। इनमें…
 26 December 2024
भोपाल के एक एमआरआई सेंटर के कर्मचारी के मोबाइल से महिलाओं के 24 अश्लील वीडियो मिले हैं। ये वीडियो उसने खुद बनाए हैं। आरोपी को कोर्ट से बुधवार (25 दिसंबर)…
 26 December 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग में काली कमाई और अन्य स्रोतों से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करने वाले परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के विरुद्ध लुक आउट…
 26 December 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को भिखारियों से मुक्त शहर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। समाज कल्याण विभाग ने इसके लिए तीन हजार भिखारियों को चिह्नित किया है,…