जबलपुर। संजीवनी नगर थानांतर्गत एक बॉयफ्रैंड द्वारा एक युवती का गत दो वर्षों से दैहिक शोषण करने का मामला सामने आया है। कल आरोपी युवक ने युवती को फोन पर फोटो वाइरल करने बदनाम करने की धमकी दी। आरोपी युवक पर धारा ३७६,३७६(२) एन, ५०६ का मामला दर्ज कर अभिरक्षा में लिया गया। घटना के संबंध में संजीवनी नगर पुलिस ने बताया कि एक २३ वर्षीय युवती गत १३-१४ वर्षों से नीलमणी रैकवार को जानती है। जिस वजह से दोनों में अच्छी मित्रता है। नीलमणी अक्सर युवती से मिलने उसके घर आता रहता है। गत दो वर्ष पूर्व नीलमणी युवती से मिलने उसके घर पर आया था। जहां वह अकेली थी। इसी दौरान नीलमणी ने उसे हवस का शिकार बनाया। युवती का लगातार शोषण कर रहे युवक को जब युवती ने मना किया तो उसने दोनो के प्रेम प्रसंग के बारे में परिवार वालों को बताने की धमकी दी। १७ मई की रात नीलमणी ने फोन कर युवती से कहा कि यदि वह उससे मिलने नहीं आयेगी तो वह उसकी फोटो फोन पर वाइरल कर देगा। पुलिस ने आरोपी नीलमणी रैकवार को अभिरक्षा में लिया है।