भिंड। हाईवे पर बाइक से फूफ से भिंड आ रहे युवक को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया, जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय सम्राटसिंह यादव पुत्र बादशाह सिंह यादव निवासी कुशवाह कॉलोनी किसी काम से फूफ गए थे।
वह बाइक क्रमांक एमपी 30 एमआर 6592 से भिंड वापस आ रहे थे। डिड़ी गांव के पास इटावा से आ रहे ट्रक क्रमांक एनएल 01 एल 3630 ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से सम्राटसिंह आगे के हिस्से में उलझकर करीब 150 मीटर दूरी तक घिसटते हुए चले। और बाइक सवार की मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और मृतक के शव को पीएम के लिए भेज आरोपी ट्रक चालक की तलाश प्रारंभ कर दिए ट्रक चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है।