सीधी। दिनांक 21.05.2020 को करीब शाम 7:00 बजे ग्राम डढि़या के टरैया तालाब में स्थित देवी मंदिर में आरोपी अजय साकेत पिता बिहारी साकेत ग्राम दुअरा टिकटकलां ने मंदिर का पंखा, दीवाल घड़ी एवं पर्दा चुनरी कुल कीमत 3750 रूपए चुरा कर ले गया। फरियादी की सूचना पर अपराध क्र. 291/2020 पर आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 457, 380 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया। विवेचना प्रारंभ की गई तथा आरोपी को न्यायालय चुरहट में रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया, जहां अभियुक्त के अधिवक्ता ने धारा 437 द.प्र.स. के अंतर्गत अभियुक्त के जमानत पर छोड़े जाने का निवेदन किया गया, जहां राज्य की ओर से श्री विशाल सिंह, एडीपीओ चुरहट ने अभियुक्त द्वारा प्रस्तुत जमानत आवेदन का विरोध किया। न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्क को मान्य कर अभियुक्त द्वारा प्रस्तुत जमानत आवेदन निरस्त कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।