अब तक 22 लाख से अधिक की जुर्माना राशि वसूल
जबलपुर । शहर में लॉक डाउन के दौरान पूरा दिन दी जा रही रियायत के बाद नियमों को तोडऩे वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही जुमार्ना अभियान में पुलिस द्वारा मास्क लगाकर नहीं निकलने वालों और पास के बिना मौजमस्ती करने घरों से यातायात नियम की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई का शिकंजा कसा जा रहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर 1 बजे से शहर के बाजार खोल दिये गये थे पर जैसे ही बाजार खोले जाने का समय समाप्त हुआ पुलिस सख्ती से पेश आने लगी।
गली मोहल्लों में गश्त
उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन में कलेक्टर द्वारा शाम सात बजे तक ही आवश्यक कार्यों के लिए रियायत दी गई है। लेकिन देखने में आ रहा है कि लोग शाम से देर रात तक सड़कों पर घूम रहे हैं, लिहाजा शुक्रवार को पुलिस ने शाम ढलते ही चौराहों पर मुस्तैदी दिखा दी, इसके साथ ही सड़कों और गली-मोहल्लों में पुलिस की गश्त तेज रही, जो देर रात तक देखने को मिली।
जुर्माना अभियान भी सख्त
वहीं पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन व मुंह पर मास्क नहीं लगाने तथा मोटर सायकिल में अकेले न चल कर साथ मे बैठाकर चलने वालों के विरुद्ध 5 मई से जारी अभियान में अब तक 22458 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 22 लाख 83 हजार 250 रुपए का समन शुल्क वसूला गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त राशि मौके पर ही प्रथम बार उल्लंघन करने पर 100 रुपए का समन शुल्क एवं द्वितीय बार उल्लंघन करने पर 250 रुपए के समन शुल्क की रसीद देकर मौके पर ही वसूल की गयी है।