अलीराजपुर। म.प्र के अलीराजपुर जिले के जोबट के गांव बिलासा में एक पटवारी की शादी थी। इसमें एक हजार से ज्यादा लोग बाराती के रूप में शामिल थे। पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली, तो पुलिस वहां पहुंची, और धारा 144 का उल्लंघन करने पर पटवारी दूल्हे कन्नू चौहान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है लाकडाउन के दौरान 20 से ज्यादा व्यक्ति बारात में शामिल नहीं हो सकते हैं।
कहां जाता है, गांव में पटवारी की इज्जत कलेक्टर से ज्यादा होती है। यह कहावत भी है, कि गांव की एक बुढ़िया ने तहसीलदार को आशीर्वाद देते हुए कहा था, कि तुम पटवारी बन जाओ। तहसीलदार ने कहां अम्मा हमारा बुरा क्यों सोच रही हो। हम तो तहसीलदार हैं। तब उसने कहा कि हम तो यही जानते थे पटवारी सबसे बड़ा होता है। गांव में जिस तरह से थानेदार और गांव के पटवारी को ही सबसे बड़ा माना जाता है। यह इसका एक उदाहरण है।