रिजर्व बैंक ब्याज दर में कटौती करेगा या नहीं, आ गई Moody की राय, बताया क्या है भारत का मूड
Updated on
16-11-2024 05:23 PM
नई दिल्ली: Moody's Ratings ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था अभी ठीक हाल में है और 2024 में इसकी GDP 7.2% की दर से बढ़ेगी। इस ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि RBI इस साल ब्याज दरें में कटौती नहीं करने वाला, क्योंकि महंगाई के खतरे बरकरार हैं।
सब्जियों की कीमतों में तेज उछाल से खुदरा महंगाई 14 महीने के उच्च स्तर 6.21 पर पहुंच गई लेकिन आने वाले दिनों में यह RBI के लक्ष्य के करीब आ सकती है। इसकी वजह एजेंसी ने फसलों की अधिक बुवाई और पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न के बफर स्टॉक को बताया है।
राहत की उम्मीद कम
मूडीज ने कहा कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और मौसमी घटनाओं के चलते महंगाई के लिए जोखिम खत्म नहीं हुए हैं, लिहाजा RBI अपनी नीतियों को लेकर सतर्क रहेगा और कम उम्मीद है कि ब्याज दरों में राहत मिले। केंद्रीय बैंक ने अक्टूबर में रेपो दर को 6.5% पर स्थिर रखा था। मूडीज के अनुसार, यह स्थिति अगले साल भी रह सकती है।
अगले महीने होगी बैठक
RBI की ब्याज दर निर्धारण करने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक अगले महीने होने वाली है और महंगाई के उच्च स्तर पर होने के कारण यह संभावना नहीं है कि RBI बेंचमार्क ब्याज दरों में कटौती करेगा। अपने ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2025-26 में US बेस्ट इस रेटिंग एजेंसी ने कहा कि आने वाले दिनों में घरेलू खपत बढ़ने की संभावना है, क्योंकि त्योहारी सीजन के दौरान खर्च में बढ़ोतरी हुई है और ग्रामीण मांग में इजाफा हुआ है। इसके साथ ही निजी निवेश बढ़ने की संभावना है।
नई दिल्ली: प्याज की कीमतें घटने लगी हैं। जी हां, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्याज की औसत खुदरा कीमतों में इस सप्ताह मामूली गिरावट आई है। बीते सोमवार को यह…
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप (Tata Group) की होल्डिंग कंपनी टाटा संस का आईपीओ फिर से चर्चा में है। दरअसल, टाटा संस के लिए स्टॉक एक्सचेंज में सार्वजनिक होने का समय तेजी…
नई दिल्ली: रोजमर्रा की खाने पीने की चीजों के महंगे होने से आप ही नहीं, सरकारी भी परेशान है। खाने-पीने की चीजों और कारखानों में बने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ने…
नई दिल्ली: यूरोप के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट ने एलन मस्क की 'एक्स' पर मुकदमा दायर किया है। अरनॉल्ट का दावा है कि एक्स उनके अखबारों के कंटेंट का इस्तेमाल…
नई दिल्ली: अनिल अंबानी की रिलायंस पावर और उसकी सहयोगी कंपनी रिलायंस एनयू बीईएसएस पर बड़ा आरोप लगा है। सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने इन कंपनियों को फर्जी बैंक…