अनिल अंबानी पर आई एक और मुसीबत, लोन की रकम के दुरुपयोग का आरोप, केनरा बैंक ने जारी किया नोटिस
Updated on
16-11-2024 05:26 PM
नई दिल्ली: अनिल अंबानी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वह एक मुसीबत से निकलते हैं तो दूसरी परेशानी सामने खड़ी रहती है। केनरा बैंक ने एक नोटिस जारी कर उनके लोन अकाउंट को फ्रॉड बताया है। दरअसल, मामला उनकी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस से जुड़ा है। बैंक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसकी सहायक कंपनी रिलायंस टेलीकॉम के लोन अकाउंट को 'फ्रॉड' घोषित करने के लिए एक नोटिस जारी किया है। इसमें बैंक ने रकम के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
कंपनी ने किया किया कंफर्म
बैंक ने जो नोटिस भेजा है, उसे रिलायंस कम्युनिकेशंस ने भी कंफर्म किया है। शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में रिलायंस कम्युनिकेशंस ने कहा, 'आपको सूचित किया जाता है कि कंपनी और इसकी सहायक कंपनी रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड को केनरा बैंक से पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें कंपनी और इसकी सहायक कंपनी रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड के खातों को 'फ्रॉड' के रूप में वर्गीकृत किया गया है।'
कंपनी पर शर्तों के उल्लंघन का आरोप
केनरा बैंक ने 28 अक्टूबर को नोटिस जारी किया था। बैंक ने कंपनी को साल 2017 में 1,050 करोड़ रुपये का लोन दिया था। इन लोन में टर्म लोन, गारंटी और लेटर्स ऑफ क्रेडिट शामिल थे। रिलायंस कम्युनिकेशंस इस लोन चुकाने में असफल रही। बाद में बैंक ने 9 मार्च 2017 को इसे एनपीए घोषित कर दिया था। बैंक का कहना है कि कंपनी न केवल लोन क रकम चुका पाई, बल्कि उसने लोन मंजूरी की शर्तों का भी उल्लंघन किया है।
कितना मिला बैंक से लोन?
केनरा बैंक के नोटिस के अनुसार, आरकॉम, आरआईटीएल और आरटीएल को बैंकों से कुल मिलाकर 31,580 करोड़ रुपये मिले। इसमें से 13667.73 करोड़ रुपये का इस्तेमाल बैंकों/वित्तीय संस्थाओं को लोन और दूसरी चीजों का भुगतान करने के लिए किया गया। इसके अलावा 12692.31 करोड़ रुपये का इस्तेमाल संबंधित पक्षों का पेमेंट करने के लिए किया गया।
नई दिल्ली: प्याज की कीमतें घटने लगी हैं। जी हां, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्याज की औसत खुदरा कीमतों में इस सप्ताह मामूली गिरावट आई है। बीते सोमवार को यह…
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप (Tata Group) की होल्डिंग कंपनी टाटा संस का आईपीओ फिर से चर्चा में है। दरअसल, टाटा संस के लिए स्टॉक एक्सचेंज में सार्वजनिक होने का समय तेजी…
नई दिल्ली: रोजमर्रा की खाने पीने की चीजों के महंगे होने से आप ही नहीं, सरकारी भी परेशान है। खाने-पीने की चीजों और कारखानों में बने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ने…
नई दिल्ली: यूरोप के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट ने एलन मस्क की 'एक्स' पर मुकदमा दायर किया है। अरनॉल्ट का दावा है कि एक्स उनके अखबारों के कंटेंट का इस्तेमाल…
नई दिल्ली: अनिल अंबानी की रिलायंस पावर और उसकी सहयोगी कंपनी रिलायंस एनयू बीईएसएस पर बड़ा आरोप लगा है। सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने इन कंपनियों को फर्जी बैंक…