नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के यस बैंक ने डिश टीवी की 24 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की शनिवार को जानकारी दी। बैंक ने कहा कि डीटीएच सेवा प्रदाता कंपनी डिश टीवी तथा कुछ अन्य कंपनियों ने ये शेयर कर्ज के एवज में गिरवी रखे थे। कर्ज के भुगतान में चूक के कारण इन शेयरों का अधिग्रहण किया गया है। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि 24.19 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया गया है। उसने कहा कि ये 44,53,48,990 शेयर हैं। डिश टीवी इंडिया लिमिटेड को दिये गये कर्ज का समय पर भुगतान नहीं होने के कारण इन शेयरों का अधिग्रहण किया गया है। बैंक ने बताया कि इसके अलावा एस्सेल बिजनेस एक्सीलेंस सर्विसेज, एस्सेल कॉरपोरेट रिसॉर्सेज, लिविंग एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, लास्ट माइल ऑनलाइन, पैन इंडिया नेटवर्क इंफ्रावेस्ट, आरपीडब्ल्यू प्रॉजेक्ट्स प्राइवेट, मुंबई डब्ल्यूटीआर और पैन इंडिया इंफ्राप्रोजेक्ट्स को दिये गये कर्ज की किस्तों के भुगतान में भी चूक हुई हैं। ये कंपनियां सुभाष चंद्रा की अगुवाई वाले एस्सेल समूह का हिस्सा हैं।