कंपनी भारत में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए सरकार और दिग्गज कंपनियों से बातचीत कर रही है। इसकी वजह यह है कि देश में अगले कुछ वर्षों में विमानों को मांग में काफी तेजी आने की उम्मीद है। एंब्रेयर की स्थापना 19 अगस्त 1969 को हुई थी। कंपनी के ब्रांड्स में EMB, ERJ, Legacy, Lineage, LR, Phenom और Praetor शामिल हैं। कंपनी के तीन डिवीजन Embraer Defense & Security, Embraer Commercial Aviation और Embraer Executive Jets है। इसमें करीब 19,000 कर्मचारी काम करते हैं।