बजट से 5 हफ्ते पहले नए राजस्व सचिव की नियुक्ति, बिहार कैडर के IAS के बारे में जानिए सबकुछ
Updated on
26-12-2024 01:51 PM
नई दिल्ली: बजट 1 फरवरी को पेश किया जाना है और उससे करीब 5 हफ्ते पहले सरकार ने नए रेवेन्यू सेक्रेटरी की नियुक्ति की है। अरुणीश चावला को यह जिम्मेदारी दी गई है। वह संजय मल्होत्रा की जगह लेंगे जिन्हें हाल में आरबीआई का गवर्नर बनाया गया है। बिहार कैडर के अधिकारी चावला ने केंद्र में रेवेन्यू डिपार्टमेंट में काम नहीं किया है, लेकिन वे एक्सपेंडीचर डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी थे। वहां उनके जिम्मे प्लान फाइनेंस डिवीजन था जो सभी प्रमुख सरकारी योजनाओं से डील करता है। लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से डॉक्टरेट चावला ने वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास में मिनिस्टर (इकनॉमिक्स) रहने के अलावा आईएमएफ में सीनियर इकनॉमिस्ट के रूप में दो साल काम किया।किसको क्या जिम्मेदारी मिली
इस नियुक्ति का सभी को बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि जोशी ने शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में काम किया था और सीबीएसई तथा एनटीए का भी नेतृत्व किया था। रचना शाह को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का प्रभारी बनाया गया है। कपड़ा मंत्रालय की सचिव शाह केरल कैडर की 1991 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उनकी जगह मध्य प्रदेश की उनकी जूनियर नीलम शमी राव को नियुक्त किया जाएगा, जो अभी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में सचिव हैं।