दिल्ली में कोहरे का कहर, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट निकलने से पहले जान लें अपडेट
Updated on
26-12-2024 01:52 PM
नई दिल्लीः दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इसका असर ट्रांसपोर्ट सर्विस पर पड़ा है। दिल्ली आने-जाने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता है। दिल्ली एयरपोर्ट ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी एयरलाइन से फ्लाइट का स्टेटस जान लें। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले तीन दिन तक घने कोहरा छाए रहने का अनुमान है।