बचत करने में भारतीय चौथे नंबर पर, सेविंग रेट ग्लोबल ऐवरेज से ज्यादा, जानिए कौन है नंबर 1
Updated on
24-12-2024 02:44 PM
नई दिल्ली: GDP के % के रूप में भारत में बचत की दर यानी सेविंग्स रेट 30.2% है, जो ग्लोबल ऐवरेज 28.2% से अधिक है। बचत के मामले में भारत दुनिया के देशों में चौथे नंबर पर है। भारतीय परिवारों की बचत में नेट फाइनैंशल सेविंग्स की हिस्सेदारी बढ़ रही है, फाइनैंशल सेविंग्स में भी बैंक डिपॉजिट और करंसी का हिस्सा घट रहा है, क्योंकि म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार और इन्वेस्टमेंट के नए विकल्प तेजी से उभर रहे हैं। भारत में अधिक से अधिक लोगों को बैंकिंग समेत वित्तीय सुविधाओं से जोड़ने में बड़ा सुधार आया है। यह बात कही गई है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक रिसर्च रिपोर्ट में। मिसाल के तौर पर, 2014 में परिवारों की कुल बचत में फाइनैंशल सेविंग्स (जैसे शेयर, डिबेंचर) का हिस्सा 36% था, जो 2024 में बढ़कर 52% हो गया। हालांकि, 2022-23 में यह थोड़ा घटा था।