एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ की सोमवार को लिस्टिंग हुई
Updated on
24-12-2024 02:42 PM
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर इसकी लिस्टिंग 90 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई। लिस्टिंग के बाद इसकी कीमत में और उछाल आया। ऐसे में इसने निवेशकों की रकम को पहले ही दिन दोगुना कर दिया है।