भोपाल से जयपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट 30 मार्च से 30 जून तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। इससे भोपाल का राजस्थान से हवाई संपर्क टूट जाएगा। 1 मार्च से भोपाल-उदयपुर फ्लाइट बंद हो चुकी है। भोपाल-जयपुर फ्लाइट करीब दो साल पहले शुरू हुई थी। 78 सीटर इस एयरक्राफ्ट को पर्याप्त संख्या में यात्री भी मिल रहे थे।
हालांकि, इंडिगो सूत्रों के मुताबिक, जयपुर एयरपोर्ट पर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते यह अस्थायी रोक लगाई गई है। रनवे विस्तार को लेकर नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया गया है, जिसके अनुसार सुबह के समय उड़ानों का संचालन प्रभावित रहेगा। एयरलाइन ने 30 जून के बाद इस फ्लाइट को फिर से शुरू करने की बात कही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के मुताबिक, जयपुर फ्लाइट अस्थायी रूप से बंद होने के बाद इंडिगो रायपुर के लिए एक और फ्लाइट शुरू करेगी। इससे रायपुर के लिए दो फ्लाइट हो जाएंगी
गोवा फ्लाइट भी होगी बंद भोपाल-उदयपुर फ्लाइट सीजनल स्लॉट के तहत चलाई जा रही थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों से इस 78-सीटर फ्लाइट में सिर्फ 25-30 यात्री ही सफर कर रहे थे। कम यात्री मिलने के चलते कंपनी ने इसे बंद कर दिया। इसी तरह, 30 मार्च से समर सीजन में भोपाल-गोवा फ्लाइट भी बंद कर दी जाएगी। यह फ्लाइट विंटर स्लॉट के तहत संचालित थी।
भोपाल-हैदराबाद के लिए नई फ्लाइट... इंडिगो 30 मार्च से भोपाल-हैदराबाद के लिए एक नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है, जिससे इस रूट पर कुल तीन फ्लाइट हो जाएंगी। इसके अलावा, समर शेड्यूल में दोपहर करीब 4 बजे दिल्ली के लिए भी एक अतिरिक्त फ्लाइट जोड़ी जाएगी।