रमजान और आगामी होली, रंगपंचमी के दौरान प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाणा ने पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सभी एडीजी, आईजी, पुलिस आयुक्त (भोपाल-इंदौर), रेंज डीआईजी और पुलिस अधीक्षक शामिल हुए।
सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाएं त्यौहार
डीजीपी कैलाश मकवाणा ने निर्देश दिए कि प्रदेश में सभी त्यौहार शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाएं। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए और ग्राम रक्षा समिति व स्थानीय नागरिकों का सहयोग लिया जाए। इसके अलावा, शांति समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए।
महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान
डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार की अभद्रता और छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए और महिला सुरक्षा के लिए गश्त (पेट्रोलिंग) बढ़ाई जाए।
अवैध गतिविधियों पर सख्ती
होली और रंगपंचमी के दौरान अवैध शराब विक्रेताओं और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। डीजीपी ने कहा कि डीजे पर आपत्तिजनक गाने न बजाए जाएं और इसके लिए डीजे संचालकों को पहले ही निर्देशित किया जाए।
संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी
पिछले वर्षों में जहां भी सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं हुई हैं, उन स्थानों को चिह्नित कर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी करने, पुलिस गश्त बढ़ाने और शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग
डीजीपी कैलाश मकवाणा ने सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया सेल को सक्रिय रखने और अफवाहों का तुरंत खंडन करने के भी निर्देश दिए।
अन्य विभागों से समन्वय
डीजीपी ने फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य सेवाओं और नगरीय निकायों से समन्वय बनाकर सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि होलिका दहन के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और ज्वलनशील स्थानों पर होलिका न जलाएं।
प्रदेश में त्यौहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।