DGP के त्योहार को लेकर निर्देश:संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी, सोशल मीडिया पर भी रहेगी कड़ी नजर

Updated on 12-03-2025 02:06 PM

रमजान और आगामी होली, रंगपंचमी के दौरान प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाणा ने पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सभी एडीजी, आईजी, पुलिस आयुक्त (भोपाल-इंदौर), रेंज डीआईजी और पुलिस अधीक्षक शामिल हुए।

सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाएं त्यौहार

डीजीपी कैलाश मकवाणा ने निर्देश दिए कि प्रदेश में सभी त्यौहार शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाएं। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए और ग्राम रक्षा समिति व स्थानीय नागरिकों का सहयोग लिया जाए। इसके अलावा, शांति समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए।

महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान

डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार की अभद्रता और छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए और महिला सुरक्षा के लिए गश्त (पेट्रोलिंग) बढ़ाई जाए।

अवैध गतिविधियों पर सख्ती

होली और रंगपंचमी के दौरान अवैध शराब विक्रेताओं और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। डीजीपी ने कहा कि डीजे पर आपत्तिजनक गाने न बजाए जाएं और इसके लिए डीजे संचालकों को पहले ही निर्देशित किया जाए।

संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी

पिछले वर्षों में जहां भी सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं हुई हैं, उन स्थानों को चिह्नित कर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी करने, पुलिस गश्त बढ़ाने और शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग

डीजीपी कैलाश मकवाणा ने सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया सेल को सक्रिय रखने और अफवाहों का तुरंत खंडन करने के भी निर्देश दिए।

अन्य विभागों से समन्वय

डीजीपी ने फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य सेवाओं और नगरीय निकायों से समन्वय बनाकर सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि होलिका दहन के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और ज्वलनशील स्थानों पर होलिका न जलाएं।

प्रदेश में त्यौहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 March 2025
भोपाल से जयपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट 30 मार्च से 30 जून तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। इससे भोपाल का राजस्थान से…
 12 March 2025
मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा आंदोलन की अगली रणनीति तैयार करने जा रहा है। मोर्चा 16 मार्च को महत्वपूर्ण बैठक करेगा। यह बैठक पहले 12 मार्च को होनी थी। लेकिन…
 12 March 2025
रमजान और आगामी होली, रंगपंचमी के दौरान प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाणा ने पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग…
 12 March 2025
आज जंबूरी मैदान में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी का रिसेप्शन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शहर और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या…
 12 March 2025
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बडे़ बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी के बाद आज भोपाल के जंबूरी मैदान पर रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया…
 12 March 2025
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में जिन डॉक्टर्स ने मरीज मृतक के परिजनों पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा अस्पताल में डॉक्टर्स के साथ मारपीट की गई तो दूसरी तरफ…
 12 March 2025
भोपाल के कोलार इलाके की दृष्टि सिटी में एमबीबीएस सेकेंड ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह राधा कृष्णा मेडिकल कॉलेज में पढ़ती थी और किराए के…
 12 March 2025
भोपाल। मेाहन सरकार का दूसरा बजट बुधवार को विधानसभा में प्रस्तुत होगा। यह चार लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। इसमें सभी वर्गों के साधने का प्रयास रहेगा।…