भोपाल के हमीदिया अस्पताल में जिन डॉक्टर्स ने मरीज मृतक के परिजनों पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा अस्पताल में डॉक्टर्स के साथ मारपीट की गई तो दूसरी तरफ कोहेफिजा पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायत में बताया है कि फरियादी सूरज बंजारा अपने रिश्तेदार जीवन बंजारा, विनोद बंजारा और रवि बंजारा के साथ अपनी बुजुर्ग दादी की मौत के बाद हमीदिया अस्पताल पहुंचे, जहां पर उनके साथ 10-15 अज्ञात युवकों ने मारपीट की।
जिसको लेकर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। हालांकि इस मामले में हमीदिया अस्पताल प्रबंधन ने भी एक शिकायत कोहेफिजा पुलिस से की है। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी से जांच कर रही है।
कोहेफिजा थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया-
अभी एक पक्ष की तरफ से एफआईआर हुई है, दूसरे पक्ष की तरफ से आवेदन आया है, हमने उन्हें बुलाया है आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
10-15 अनजान लोगों पर पीटने का आरोप
सूरज बंजारा ने पुलिस को बताया कि हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद परिजनों पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। घटना 9 मार्च रात करीब 12:30 बजे की है। शिकायत के अनुसार, सूरज की दादी दौलीबाई बंजारा का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उनकी मृत्यु हो गई। जब परिजन उनकी डेड बॉडी लेने अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही शव दिया जाएगा।
इसी दौरान अचानक 10-15 अज्ञात युवक वार्ड में पहुंचे और सूरज व उसके रिश्तेदारों से गाली-गलौज करने लगे। परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने हाथ, मुक्कों और बेल्ट से हमला कर दिया, जिससे सूरज सहित उसके साथियों को गंभीर चोटें आईं।
घायलों में रवि बंजारा के सिर, मुंह और पीठ पर, विनोद बंजारा के सिर और पीठ पर तथा सूरज के सिर और कंधे पर चोटें आई हैं। जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
जूडा ने मांगी सुरक्षा मामले में जूडा अध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप गुप्ता ने कहा, घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। हम पहले भी डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर सीएम, डिप्टी सीएम, पुलिस कमिश्नर और प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं। इससे पहले महिला डॉक्टर की कार में तोड़फोड़ हुई। कई बार यहां परिसर में रात में संदिग्ध लोग घूमते रहते हैं। इसके लिए हमें सुरक्षा दी जानी चाहिए।
जूडा की ये हैं मांगें
मुख्यमंत्री से NSUI ने की सुरक्षा एजेंसी को ब्लेक लिस्ट करने मांग NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कहा कि डॉक्टर समाज की सेवा में दिन-रात लगे रहते हैं, लेकिन यदि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, तो प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होंगी। हमीदिया अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा एजेंसी की लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आई है। रवि ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से सुरक्षा एजेंसी को ब्लेक लिस्ट करने मांग की है।
रवि परमार ने कहा कि यदि सरकार इस गंभीर मुद्दे पर जल्द कार्रवाई नहीं करती, तो NSUI प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगी उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि डॉक्टरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं।