भोपाल में एमबीबीएस छात्रा ने फांसी लगाई:आखिरी बार मां-पिता से बोली एक दिन के लिए घर नहीं जाना, यहीं मनाऊंगी होली

Updated on 12-03-2025 01:56 PM

भोपाल के कोलार इलाके की दृष्टि सिटी में एमबीबीएस सेकेंड ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह राधा कृष्णा मेडिकल कॉलेज में पढ़ती थी और किराए के फ्लैट में रहती थी।

मौत के तीन घंटे पहले ही उसने अपने माता-पिता से मुलाकात की थी और बताया था कि उसे एक दिन की छुट्टी मिली है। उसने कहा था कि वह घर नहीं जाना चाहती और भोपाल में ही होली मनाएगी। मंगलवार की रात उसका शव फ्लैट में मिला। बुधवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

एसआई जोगिंदर नेगी ने बताया कि रिमझिम श्रीवास्तव (21), पुत्री संजय श्रीवास्तव मूल रूप से उज्जैन की निवासी थी। भोपाल के कोलार इलाके की दृष्टि सिटी में रह रही थी। वह आरकेएमसी से एमबीबीएस सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी।

मंगलवार रात कई बार कॉल करने के बावजूद जब उसने फोन नहीं उठाया, तो उसके दोस्त उसे देखने फ्लैट पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे, तो उन्होंने उसे फांसी के फंदे से लटका पाया।

तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव बरामद कर घटनास्थल को सील कर दिया। अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और परिजनों या दोस्तों ने भी आत्महत्या का कोई ठोस कारण नहीं बताया।

पिता बोले- आखिरी मुलाकात में कोई तनाव नहीं दिखा

मृतका के पिता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि रिमझिम उनकी इकलौती बेटी थी। पढ़ाई में वह टॉपर थी। पिछले साल फर्स्ट ईयर में पूरे कॉलेज में थर्ड रैंक आई थी। वह डेढ़ साल से भोपाल में रह रही थी।

उन्होंने कहा, "मुझे बेटी पर किसी भी तरह का पढ़ाई का दबाव नहीं था। मैं फार्मा कंपनी में डीसीएम हूं और एक मीटिंग के सिलसिले में मंगलवार को भोपाल आया था। होटल में ठहरने के कारण पत्नी भी साथ आई थी, ताकि बेटी से मुलाकात हो सके। मीटिंग के बाद मैंने उसे होटल पर ही बुला लिया। बातचीत के दौरान वह बिल्कुल सामान्य थी।"

उन्होंने आगे बताया कि होली पर बेटी को उज्जैन चलने का कहा था, लेकिन उसने कहा कि सिर्फ एक दिन की छुट्टी मिली है, इसलिए घर नहीं जा पाएगी और भोपाल में ही होली मनाएगी। शाम 7 बजे हम उज्जैन के लिए रवाना हुए। लेकिन जब सोनकच्छ के पास पहुंचे, तो कॉल आया कि बेटी ने आत्महत्या कर ली है।

चाचा बोले- कॉलेज में ही कुछ हुआ होगा, जांच होनी चाहिए

मृतका के चाचा एसपी श्रीवास्तव ने कहा कि रिमझिम के तीन दोस्त लगातार उसे कॉल कर रहे थे। जब उसने फोन नहीं उठाया, तो वे उसके घर पहुंचे और वहीं मौत का पता चला।

उन्होंने कहा कि, "घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने इन तीनों दोस्तों को छुट्टी पर क्यों भेज दिया? आखिर इस बीच ऐसा क्या हुआ कि उसने आत्महत्या कर ली?"

उन्होंने कहा कि रिमझिम के मोबाइल की बारीकी से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कॉलेज के दबाव या तनाव की संभावना जताई और मामले की गहराई से जांच की मांग की।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 March 2025
भोपाल से जयपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट 30 मार्च से 30 जून तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। इससे भोपाल का राजस्थान से…
 12 March 2025
मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा आंदोलन की अगली रणनीति तैयार करने जा रहा है। मोर्चा 16 मार्च को महत्वपूर्ण बैठक करेगा। यह बैठक पहले 12 मार्च को होनी थी। लेकिन…
 12 March 2025
रमजान और आगामी होली, रंगपंचमी के दौरान प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाणा ने पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग…
 12 March 2025
आज जंबूरी मैदान में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी का रिसेप्शन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शहर और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या…
 12 March 2025
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बडे़ बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी के बाद आज भोपाल के जंबूरी मैदान पर रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया…
 12 March 2025
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में जिन डॉक्टर्स ने मरीज मृतक के परिजनों पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा अस्पताल में डॉक्टर्स के साथ मारपीट की गई तो दूसरी तरफ…
 12 March 2025
भोपाल के कोलार इलाके की दृष्टि सिटी में एमबीबीएस सेकेंड ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह राधा कृष्णा मेडिकल कॉलेज में पढ़ती थी और किराए के…
 12 March 2025
भोपाल। मेाहन सरकार का दूसरा बजट बुधवार को विधानसभा में प्रस्तुत होगा। यह चार लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। इसमें सभी वर्गों के साधने का प्रयास रहेगा।…