कार टोयोटा हैरियर का लेफ्ट-हैंड ड्राइव वर्जन है
नई दिल्ली। कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा ने एक नई एसयूवी वेन्जा पेश की है। यह नई एसयूवी वेन्जा मूलरूप से हाल में जापान में अनवील की गई टोयोटा हैरियर का लेफ्ट-हैंड ड्राइव वर्जन है। टोयोटा वेन्जा में टोयोटा हैरियर वाले प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं, इसकी डिजाइन व इंटीरियर भी काफी हद तक हैरियर की तरह ही हैं। 2021 टोयोटा वेन्जा में हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है। टोयोटा वेन्जा में 3 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.5-लीटर 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का कम्बाइंड पावर आउटपुट 219 बीएचपी है। इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है। एसयूवी में नार्मल, ईको और र्स्पोटर्स नाम से तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। टोयोटा की यह नई एसयूवी शानदार कम्फर्ट और कन्वीनियंस फीचर्स से लैस है। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 9 जेबीएल स्पीकर्स, 7-इंच एमआईडी, डिजिटल रियर व्यू मिरर्स और 10-इंच कलर हेड-अप डिस्प्ले शामिल हैं। इनके अलावा वेन्जा एसयूवी में पैनोरमिक ग्लास रूफ और हीटेड व वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई हैं।
वेन्जा में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसमें डेटाइम/लो-लाइट वीइकल और पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन के साथ प्री-कलिजन सिस्टम, प्लस डेटाइम बाइसाइकल डिटेक्शन, फुल-स्पीड रेंज डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर अलर्ट, ऑटोमैटिक हाई बीम्स, लेन ट्रेसिंग असिस्ट और रोड साइन असिस्ट जैसे फीचर मौजूद हैं। भारत में इस एसयूवी को लॉन्च करने की फिलहाल टोयोटा की कोई योजना नहीं है। इंडियन मार्केट में टोयोटा, मारुति ब्रेजा आधारित नई एसयूवी अर्बन क्रूजर लाने की तैयारी में है। इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। अर्बन क्रूजर एसयूवी टोयोटा और सुजुकी की पार्टनरशिप के तहत आएगी। टोयोटा वेन्जा को इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में अमेरिकन मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत 35 हजार डॉलर, यानी करीब 26.50 लाख रुपये रखी जा सकती है। इसका मुकाबला फोर्ड एग, होंडा पासपोर्ट और ह्यूंदै सेंटा एफई जैसी एसयूवी से होगा।