इंदौर । बाजार में शक्कर की आवक बढ़ने के साथ ही शक्कर के दामों में 300 से लेकर 350 रुपए तक की गिरावट देखने को मिली है। लाकडाउन खुलने के बाद ट्रक भाड़े और नए टेंडर के माध्यम से शक्कर की आवक इंदौर मंडी में बढ़ गई है। जिसके कारण शक्कर के दामों में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। शक्कर मिलो में न्यूनतम 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर टेंडर मंजूर किए गए हैं। उसके बाद से शक्कर के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। इंदौर बाजार में 3400 से लेकर 3430 रुपए में शक्कर थोक बाजार में बिक रही है।