मुंबई । बंबई शेयर बाजार सेंसेक्स में सोमवार को तेजी के साथ खुला। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में 900 अंक से अधिक का उछाल दर्ज किया गया। दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी के साथ बाजार में मजबूत बढ़त देखी गयी। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 900 अंक से अधिक की तेजी के साथ एक समय 33,334.96 अंक पर पहुंच गया पर बाद में 859.14 अंक करीब 2.65 फीसदी की बढ़त के साथ 33,283.24 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 242.50 अंक तकरीबन 2.53 फीसदी मजबूत होकर 9,822.80 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा करीब 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गयी।
वहीं इसके अलावा टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में भी तेजी रही। दूसरी ओर सन फार्मा के शेयर नीचे आये। वहीं इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 223.51 अंक तकरीबन 0.69 फीसदी मजबूत होकर 32,424.10 और एनएसई निफ्टी 90.20 अंक करीब 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 9,580.30 अंक पर बंद हुआ था। लॉकडाउन के पांचवें चरण में जिस प्रकार अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के लिए घोषणाएं की गयीं हैं उसका भी बाजार पर अच्छा प्रभाव पड़ा है।