मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली और इस दौरान कोटक बैंक, एचडीएफसी, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स सपाट खुला, लेकिन जल्द ही 309.68 अंक बढ़कर 33,613.20 पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 98.10 अंक बढ़कर 9,924.25 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक सात प्रतिशत की बढ़त कोटक बैंक में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक में भी तेजी रही। दूसरी ओर एलएंडटी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 879.42 अंक बढ़कर 33,303.52 पर और निफ्टी 245.85 अंक बढ़कर 9,826.15 पर बंद हुआ था।