मुंबई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को भारतीय रुपया तेजी के साथ खुला है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू बाजार में आई तेजी के साथ ही विदेशी कोषों के कारण शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की बढ़त के साथ ही 75.38 के स्तर पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख, विदेशी कोषों की आवक जारी रहने व अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से रुपये में यह तेजी आई है। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.38 के स्तर पर खुला जबकि पिछले बंद के मुकाबले यह 19 पैसे की मजबूती दिखाता है। इससे पहले गुरुवार को रुपया 75.57 पर बंद हुआ था।