नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के कारण एक तरफ जहां कई कंपनियों में छंटनी और वेतन कटौती हो रही है, वहीं दूसरी तरफ फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉ इंडिया अपने 250 से अधिक कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। साल 2019 में कंपनी ने खासा मुनाफा दर्ज किया था। लॉकडाउन के कारण बिक्री में भारी गिरावट के बीच रेनॉ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (आरआईपीएल) 30 से ज्यादा कर्मचारियों का प्रमोशन भी करने जा रही है, जो अगस्त से लागू होगा।ट्राइवर एमपीवी की सफलता से कंपनी काफी उत्साहित है और उसे उम्मीद है कि आगामी फेस्टिव सीजन में उसकी छोटे एसयूवी की बिक्री बढ़िया रहेगी, ऐसे में वह अपनी वृद्धि की रफ्तार को बनाए रखने के लिए कर्मचारियों के उत्साह को बरकरार रखना चाहती है। वेतन में बढ़ोतरी केवल आरआईपीएल के कर्मचारियों की होगी और इसमें अलायंस प्लांट निसान तथा आरऐंडडी ऑर्गनाइजेशन रेनॉ निसान टेक्नॉलजी बिजनस सेंटर इंडिया को शामिल नहीं किया जाएगा।