मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर हैं। वेतन का सीधे निगम से भुगतान करने और नियमित करने की मांग को लेकर ये कर्मचारी 17 मार्च से काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। यह आंदोलन पूरे प्रदेश में एक साथ किया जाएगा। अप्रैल में मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा।
वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। मांग पत्र में लिखा है कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में निगम के रिक्त पदों पर स्थायी नियुक्ति, जबरन कंपनी में भेजे गए कर्मचारियों की वापसी और संविदा कर्मचारियों को नियमित करना शामिल है। साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों को सीधे निगम से वेतन भुगतान की मांग की गई है।
वर्तमान में कंपनियां अपना कमीशन काटकर कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कर रही हैं। कर्मचारी नेताओं ने निगम अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को कंपनी में भेजने के कारणों की जांच की मांग की है। इन मांगों को लेकर 17 मार्च से प्रदेशभर के कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। कर्मचारी नेता मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराएंगे। वे श्रम विभाग द्वारा जारी आदेशों के पालन की भी मांग कर रहे हैं।