मुंबई। कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को 60 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई। इसी के साथ ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को दोबारा शुरू कर दिया। इससे पहले रविवार को 83 दिन बाद 60 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी की गई। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.86 रुपए से बढ़कर 72.46 रुपए प्रति लीटर हो गई। इसी तरह डीजल की कीमत 69.99 रुपए से बढ़कर 70.59 रुपए प्रति लीटर हो गई। इसी के साथ कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 57 पैसे बढ़कर 74.46 रुपए और डीजल की कीमत 66.71 रुपए प्रति लीटर हो गई। चेन्नई में यह बढ़ोत्तरी 53 पैसा रही और पेट्रोल 76.60 रुपए प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल 69.25 रुपए हो गया। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 58 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 69.49 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.37 रुपए प्रति लीटर हो गई। एक अधिकारी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में दैनिक बदलाव की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां नियमित अंतराल पर विमान ईंधन और घरेलू रसोई गैस कीमतों में बदलाव कर रही थीं लेकिन 16 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं। इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों को लेकर भारी उथल-पुथल होना था। सरकार के पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ाए जाने के तुरंत बाद इनकी कीमतें स्थिर हो गईं।