- शीर्ष दस कपंनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही
नई दिल्ली। पिछले सप्ताह सेंसेंक्स की शीर्ष दस में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 1,76,014.51 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में एचडीएफसी बैंक रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल और इन्फोसिस की बाजार हैसियत कम हो गई। सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 61,612.11 करोड़ रुपए बढ़कर 5,21,660.14 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 26,487.04 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,15,029.01 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का 24,733.64 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,87,407.32 करोड़ रुपए, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 21,300.4 करोड़ रुपए बढ़कर 9,28,849.39 करोड रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 16,093.85 करोड़ रुपए बढ़कर 4,83,262.07 करोड़ रुपए, आईटीसी की 13,644.38 करोड़ रुपए की बढ़ोतेरी के साथ 2,42,710.11 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 12,143.09 करोड़ रुपए बढ़कर 2,34,192.24 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 22,149.56 करोड़ रुपए घटकर 3,01,364.99 करोड़ रुपए, टीसीएस को सप्ताह के दौरान 17,786.3 करोड़ रुपए घटकर 7,39,801.41 करोड़ रुपए और इन्फोसिस की बाजार हैसियत 375.34 करोड़ रुपए घटकर 2,94,453.42 करोड़ रुपए रह गई। सप्ताह के दौरान शीर्ष दस कपंनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।