मुंबई । सोने में बुधवार की तेज गिरावट के बाद गुरुवार को हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है, लेकिन रिस्क सेंटीमेंट में सुधार के कारण कीमतों में बढ़त सीमित है। दुनिया भर में लॉकडाउन में ढील से जल्द इकोनॉमिक रिकवरी की उम्मीद है जिससे फिर रिस्क ऑन ट्रेड को बल मिल रहा है। चांदी में लगातार तीसरे दिन कमजोरी है। मई में 20 की शानदार तेजी के बाद चांदी में मुनाफावसूली जारी है। वहीं कच्चे तेल की कीमतों पर आज दबाव देखने को मिल रहा है। उत्पादन कटौती की टाइमलाइन पर ओपेक और रूस में मतभेद की खबर से क्रूड पर दबाव है। ओपेके की बैठक 15 जून को होगी। ब्रेंट के दाम 3 महीने के ऊपरी स्तर से फिसलकर 40 डॉलर के नीचे आ गया है।