एलजी लेकर आ रही है देश का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ, सेबी के पास किया आवेदन, जानें कब खुलेगा
Updated on
07-12-2024 01:17 PM
नई दिल्ली: कोरियाई कंपनी एलजी अपना आईपीओ लाने के लिए तैयार है। इसने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया है। यह देश का अब तक का चौथा सबसे बड़ा और किसी कोरियाई कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले कोरियाई कंपनी हुंडई भी आईपीओ लेकर आई थी।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने 1.8 बिलियन डॉलर (करीब 15 हजार करोड़ रुपये) के आईपीओ के लिए आवेदन किया है। कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया में 15% हिस्सेदारी बेचकर आईपीओ के जरिए 15 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। शुक्रवार को भारतीय कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास अपने ऑफर दस्तावेज दाखिल किए। आईपीओ दस्तावेजों से पता चला है कि कोरियाई मूल कंपनी ऑफर के जरिए करीब 10.2 करोड़ शेयर बेचने का प्रस्ताव कर रही है।
देश का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ
एलजी का यह आईपीओ देश का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। वहीं किसी कोरियाई कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। कोरियाई कंपनी हुंडई इसी साल देश का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई थी। हुंडई के आईपीओ का इश्यू साइज 27 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा था।
किसके लिए कितने शेयर होंगे जारी?
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक आईपीओ का 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए, 50% संस्थागत निवेशकों के लिए और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित होगा।
भारत में कंपनी की मजबूत पकड़
एलजी कंपनी भारत में पिछले करीब तीन दशकों से है। यह कंपनी वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, पैनल टेलीविजन, एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव जैसी श्रेणियों में काफी मजबूत है। रेडसीर की एक रिपोर्ट के अनुसार यह कंपनी लगातार 13 वर्षों (2011-23) से इस इंडस्ट्री में नंबर एक पर रही है।
कब से कर सकेंगे आवेदन?
इस आईपीओ में शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे। यानी कोई नया शेयर जारी नहीं होगा। इसका मतलब है कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को कोई आय प्राप्त नहीं होगी। आम निवेशक इसमें कब से बोली लगा सकेंगे, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि यह आईपीओ इसी महीने यानी दिसंबर में आ सकता है।
नई दिल्लीः दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इसका असर ट्रांसपोर्ट सर्विस पर पड़ा है। दिल्ली आने-जाने वाली 18 ट्रेनें देरी से…
नई दिल्ली: बजट 1 फरवरी को पेश किया जाना है और उससे करीब 5 हफ्ते पहले सरकार ने नए रेवेन्यू सेक्रेटरी की नियुक्ति की है। अरुणीश चावला को यह जिम्मेदारी दी…
नई दिल्ली: अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को कजाखस्तान में हादसे का शिकार हुआ। इसमें 38 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 29 लोग घायल हो गए। यह विमान अजरबैजान…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…