दुबई में करोड़ों रुपये की संपत्ति 'छिपाकर' बैठे हैं भारतीय, इनकम टैक्स की जांच में खुला भेद
Updated on
29-11-2024 04:08 PM
नई दिल्ली: विदेश में प्रॉपर्टी खरीदने के मामले भारतीयों की फेवरेट डेस्टिनेशन दुबई हो गई है। लेकिन टैक्स चोरी भी दुबई के जरिए काफी की जा रही है। इनकम टैक्स की जांच में यह बात सामने आई है। इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार इनकम टैक्स को दुबई में भारतीयों की अघोषित अचल संपत्तियों के बारे में पता चला है। इसमें 500 से अधिक संपत्तियां ऐसी हैं जिनपर कार्रवाई हो सकती है। यानी ये ऐसी संपत्तियां हैं जिनके बारे में इनकम टैक्स विभाग को या तो कोई जानकारी नहीं दी और अगर दी है तो भ्रामक।दिल्ली में 700 करोड़ का बेहिसाब ट्रांजेक्शन
इनकम टैक्स की इस छापेमारी में अकेले दिल्ली से 700 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब लेन-देन के सबूत मिले हैं। इनकम टैक्स के एक अधिकारी के मुताबिक विभाग की दिल्ली जांच शाखा ने एक दर्जन से अधिक तलाशी ली हैं। इसमें दुबई में 43 अघोषित अचल संपत्तियों के बारे में सबूत मिले हैं।