नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंदै ने पिछले कुछ दिन के दौरान देशभर में अपने 806 डीलरशिप और ग्रामीण बिक्री आउटलेट्स फिर खोल लिए है। कंपनी ने कहा कि देशभर में उसकी 863 वर्कशॉप में परिचालन फिर शुरू हो गया है। कंपनी के निदेशक तरुण गर्ग ने कहा कि हमने केंद्र और राज्य सरकारों की ओर मिली अनुमति के अनुरूप अपने शोरूम और वर्कशॉप का परिचालन फिर शुरू कर दिया है। हुंदै ने अपने चेन्नई कारखाने में आठ मई को परिचालन शुरू किया था। कंपनी ने कहा कि शोरूम और वर्कशॉप में सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों का 100 प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया गया है।