जीडीपी आंकड़ों ने बाजार को दिया जोर का झटका, सेंसेक्स 450 अंक गिरा
Updated on
02-12-2024 04:43 PM
नई दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन घरेलू शेयर मार्केट में गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद सरकार ने दूसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े जारी किए थे और आज बार ने इस पर प्रतिक्रया दी। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 450 अंक या 0.57% से अधिक की गिरावट के साथ 79,349 अंक पर गया जबकि निफ्टी भी 113 अंक या 0.47% की गिरावट के साथ 24,081 अंक पर खिसक गया। सेंसेक्स की गिरावट में सबसे अधिक योगदान देने वालों में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एलएंडटी, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक शामिल थे। हालांकि मारुति सुजुकी, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और एमएंडएम बढ़त के साथ खुले।