नई दिल्ली। ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज़ लिमिटेड (ईईएसएल) की संयुक्त उद्यम कंपनी एनर्जीप्रो एसेट्स लिमिटेड (ईपीएएल) ब्रिटेन में सबसे तेजी से विकास करने वाली भारतीय कंपनी के रूप में उभरी है। बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली ईईएसएल ने कहा कि कंपनी ने उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) तथा ग्रांट थॉर्नटन द्वारा विकसित इंडिया मीट्स ब्रिटेन ट्रैकर 2020 में ब्रिटेन में तेजी से बढ़ने वाली भारतीय कंपनी का दर्जा हासिल किया है। बयान के अनुसार ग्रांट थॉर्नटन एंड सीआईआई द्वारा 842 भारतीय-ब्रिटिश कंपनियों के बीच कामकाज को लेकर किए गए सर्वे में ईईएसएल और ब्रिटेन की कंपनी एनर्जीप्रो एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (ईपीएएम) की संयुक्त उद्यम कंपनी शीर्ष स्थान पर रही। ईईएसएल के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने कहा कि ईपीएएल के रूप में हमने एक ऐसे वैश्विक ब्रांड को स्थापित किया है जो स्थानीय कारोबारों को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि ईपीएएल की कामयाबी वास्तव में, ऊर्जा क्षेत्र में भारत की बढ़ती साख की सूचक है। इसमें भारत एवं ब्रिटेन के बीच प्रौद्योगिकी के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान का भी योगदान है।ईपीएएल ने ब्रिटेन में एनर्जी सर्विस कंपनी (ईएससीओ) के परिचालनों का अधिग्रहण तथा कनाडा के ग्रिड स्केल बैटरी प्रोजेक्ट की हिस्सेदारी हासिल कर अपना सफर शुरू किया था। तब से अब तक कंपनी ब्रिटेन में 633 करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है।