नए साल में महंगा होगा गाड़ी खरीदना, इस कंपनी ने बढ़ा दी कीमत, 1 जनवरी से होगी लागू
Updated on
02-12-2024 04:39 PM
नई दिल्ली: लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी (Audi) की गाड़ियां महंगी होने वाली हैं। कंपनी ने भारत में अपने सभी मॉडलों की कीमत में तीन फीसदी तक का इजाफा करने की घोषणा की हैं। बढ़ी हुई कीमत 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगी। कंपनी का कहना है कि इनपुट और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ने से उसे अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ानी पड़ रही है। इससे कंपनी की एक्स-शोरूम कीमत में करीब तीन फीसदी की तेजी आएगी। पिछले फाइनेंस ईयर में ऑडी इंडिया की बिक्री में 33 फीसदी उछाल आई थी। इस दौरान कंपनी की बिक्री 7,027 यूनिट रही। इनमें 4,425 एसयूवी और 2,602 सेडान रही।