मुंबई। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 5.4 फीसदी गिर गए। इससे पहले सोमवार को यह खबर आई थी कि इस टेलीकॉम कंपनी के प्रमोटर ब्लॉक डील में 15.20 लाख शेयर बेचेंगे। हालांकि अभी यह पता नहीं चल रहा है कि ये शेयर कौन खरीद रहा है। इस खबर के बाद मंगलवार को जब बाजार खुला तो शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सुबह भारती एयरटेल के शेयर बीएसई पर गिरकर 561 रुपए तक आ चुके थे। हालांकि बाद में यह कुछ सुधार हुआ। भारती एयरटेल की प्रमोटर कंपनी भारती टेलीमीडिया टेलीकॉम कंपनी में करीब 1 अरब डॉलर वैल्यू का स्टेक सेल करने वाली है। ब्लॉक डील में 2.75 फीसदी हिस्सेदारी 558 रुपए प्रति शेयर भाव से बेचा है। यह शेयर भाव कंपनी के शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 6 फीसदी कम है। कंपनी शेयर सेल से हासिल फंड का इस्तेमाल कर्ज कम करने में करेगी।