अडानी ग्रुप के शेयरों में आई तूफानी तेजी, 15 से ज्यादा उछले शेयर, 8 दिन में बदल गए हालात
Updated on
28-11-2024 04:44 PM
नई दिल्ली: पिछले गुरुवार को अमेरिकी कोर्ट के एक आदेश ने अडानी ग्रुप को हिला कर रख दिया था। रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप के बाद अडानी स्टॉक्स में लोअर सर्किट तक की गिरावट आ गई थी। इसके बाद अडानी को कई झटके लगे। डील भी कैंसिल हुईं। लेकिन आज फिर गुरुवार है और इन 8 दिनों में हालात पूरी तरह बदल गए हैं। आज अडानी ग्रुप के शेयर रॉकेट बने हुए हैं।