नई दिल्ली । चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने एक विशेष आयोजन में इस साल 2020 का अपना सबसे पावरफुल स्मार्टफोन शाओमी एमआई10 अल्ट्रा उतारा है। शाओमी के इस स्मार्टफोन ने कैमरे के मामले में दूसरे फोन को पीछे छोड़ दिया है। शाओमी के एमआई10 अल्ट्रा का मुकाबला हुवावे के पी40 प्रो प्लस और सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 प्लस से है। शाओमी के नए फोन एमआई10 अल्ट्रा ने दुनिया के बेस्ट कैमरा फोन हुवावे पी40 प्रो को 130 के स्कोर के साथ पीछे छोड़ दिया है। यह बात स्मार्टफोन्स के कैमरों की रेटिंग करने वाली डिक्सोमार्क ने कही है।
डिक्सोमार्क का कहना है कि शाओमी एमआई 10 अल्ट्रा को फोटोग्राफी में बेस्ट स्कोर मिला है। इसका स्कोर 142 रहा है। डिक्सोमार्क के टेस्ट में खुलासा किया गया है कि शाओमी का यह स्मार्टफोन नेचुरल और लाइफलाइक कलर्स को रीप्रॉड्यूस करने में बेहद शानदार है। एमआई10 अल्ट्रा ने पहले टॉप पर रहे हुवई पी40 प्रो को पीछे छोड़ने के साथ कई कैटिगरीज में सबसे ज्यादा स्कोर हासिल किया है। इस फोन को बोकेह परफॉर्मेंस में भी बेस्ट स्कोर मिला है। शाओमी के इस फोन का कैमरा स्कोर 130 रहा है और यह डिक्सोमार्क रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गया है।
डिक्सोमार्क के मुताबिक, फोन में बहुत स्ट्रॉन्ग बैकग्राउंड ब्लर दिया गया है। अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, इस फोन के प्रमुख हाइलाइट्स में से एक है। इसके अलावा, टेस्ट में खुलासा किया गया है कि अब तक लॉन्च किए गए सभी स्मार्टफोन्स में शाओमी के फोन में सबसे व्यापक फील्ड-ऑफ-व्यू दिया गया है। एमआई 10 अल्ट्रा के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में ड्यूल-टेली कैमरा और अल्ट्रा-वाइड मॉड्यूल दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, 12 मेगापिक्सल और 48 मेगापिक्सल के टेलीफोटो सेंसर दिए गए हैं। फोन में 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। विडियो में भी एमआई 10 अल्ट्रा का परफॉर्मेंस शानदार रहा है। विडियो में इसका स्कोर 106 रहा है। डिक्सोमार्क के मुताबिक, यह फोन अच्छी डायनामिक रेंज, शानदार कलर, क्विक ऑटोफोकस और इफेक्टिव स्टैबलाइजेशन के साथ हाई-क्वॉलिटी विडियोज रिकॉर्ड करता है।