रिलायंस के 36 लाख निवेशकों के लिए नए साल पर आई गुड न्यूज, बाजार में गिरावट के बीच उछला शेयर
Updated on
08-01-2025 01:56 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में एक दिन की तेजी के बाद बुधवार को फिर गिरावट दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा गिरावट आई है। इस बीच मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है। देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी का शेयर बीएसई पर कारोबार के दौरान 2.10 फीसदी उछलकर 1269.85 रुपये पर पहुंच गया। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन और जेफरीज का कहना है कि कंपनी का शेयर 36.2% तक ऊपर की तेजी की संभावना जताई। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,608.95 रुपये है। जुलाई में अपने पीक से करीब 22 फीसदी नीचे आ चुका है। 10 साल में पहली बार इस शेयर ने साल 2024 में निगेटिव रिटर्न दिया।
लेकिन नए साल में रिलायंस के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है। जेफरीज और बर्नस्टीन का कहना है कि अभी यह शेयर कम कीमत में मिल रहा है और आने वाले दिनों में इसमें काफी तेजी आ सकती है। जेफरीज ने रिलायंस के लिए अपनी बाय रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 1,690 रुपये निर्धारित किया है। बर्नस्टीन ने भी RIL के लिए अपने आउटस्टेंडिंग परफॉरमेंस रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 1,520 रुपये तय किया है। आरआईएल का मौजूदा वैल्यूएशन मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कैलेंडर वर्ष 2024 में इस शेयर ने निफ्टी इंडेक्स से 15% कम रिटर्न दिया। इससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई है।
क्यों बढ़ेगा शेयर
बर्नस्टीन ने कहा कि रिलायंस जियो का औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (ARPU) निकट भविष्य में 12% बढ़ने की संभावना है। इसी तरह रिटेल सेगमेंट में दोहरे अंकों की EBITDA ग्रोथ हासिल करने की उम्मीद है। इससे रिलायंस के वित्तीय प्रदर्शन को और मजबूती मिलेगी। रिफाइनिंग बिजनस में ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन में वित्त वर्ष 2024 में $9 प्रति बैरल की गिरावट के बाद ग्रोथ का अनुमान है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.9% बढ़कर 1,240.90 रुपये पर बंद हुए।
नई दिल्ली: जन औषधि केंद्रों ने नवंबर 2024 के अंत तक 1,255 करोड़ रुपये की दवाएं बेचीं। इससे लोगों को लगभग 5,020 करोड़ रुपये की बचत हुई। रसायन और उर्वरक…
नई दिल्ली: दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में 700 रुपये की तेजी देखी गई। सोना 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस बढ़ोतरी का कारण…
नई दिल्ली: वोडाफोन आइडिया (Vi) और भारती एयरटेल ने वाई-फाई जॉइंट वेंचर फायरफ्लाई नेटवर्क्स में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। सोमवार शाम को इस बारे में घोषणा हुई। इसमें बताया गया…
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर और मुंबई सहित देश के 8 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री पिछले साल की दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर के बीच 12 साल के ऊंचे स्तर…
नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने शपथ लेने जा रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद वह एक मीटिंग में इस बात पर मुहर लगा चुके हैं कि…
नई दिल्ली: सोमवार का दिन अनिल अंबानी के लिए काफी निराशाजनक रहा। इनकी दो प्रमुख कंपनियों के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया। इनमें रिलायंस पावर लिमिटेड और…