रिपोर्ट में कहा गया, ‘50 लाख रुपये से कम की श्रेणी में लॉन्च में 2019 से 2024 के बीच करीब 10% की गिरावट आई। यह बदलाव इस बात का संकेत है कि घर खरीदार अब बेहतर सुविधाओं और बड़ी जगहों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। 2024 में लॉन्च हुए कुल प्रोजेक्ट्स में महंगे घरों का हिस्सा 50% था, जबकि 2019 में यह सिर्फ 16% था।'